अवैध हथियार के साथ चार बदमाश गिरफ्तार ; पिस्टल व कट्टा बरामद


SIWAN DESK –    सिवान जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोरेयाकोठी थाना अंतर्गत ग्राम सरेया स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे से तकनीकी शाखा के सहयोग से चार बदमाशों को को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूटी गई मोबाइल भी बरामद की गई है. गिरफ्तार किये गए बदमाशों में सिवान जिला के दरौंदा थाना अंतर्गत बालबंगरा गांव निवासी विजय कुमार साह, शब्बू हुसैन एवं झझवा गांव निवासी रोहित कुमार एवं कार्तिक कुमार महतो शामिल हैं. सभी की उम्र 18 से 19 वर्ष बताई जा रही है.

जिनके पास से 01 पिस्टल व 04 जिन्दा कारतुस, 01 देसी कट्टा व 01 जिन्दा कारतुस, 01 फोलडेबल चाकू, 01 लूटा हुआ मोबाइल, 02 अन्य मोबाइल एवं 01 स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. छापामारी टीम में थाना पुलिस एवं तकनीकी शाखा पुलिसकर्मी शामिल थे. बताया जा रहा है कि वे किसी सुनसान इलाके में किसी छिनतई की योजना बना रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस और तकनीकी शाखा पुलिस में घेराबंदी का तीन को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर चौथे बदमाश की भी गिरफ्तारी हुई है. जिनके पास से अवैध हथियार एवं जिंदा करते उसके साथ अन्य सामान भी बरामद किया गया है.

Loading

79

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *