छपरा जंक्शन पर तत्काल टिकट का दलाल धराया ; तत्काल टिकट सहित रिजर्वेशन टिकट भी बरामद


CHHAPRA DESK –  पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर अपराध आसूचना शाखा एवं रेलवे सुरक्षा बल के संयुक्त कार्रवाई में रेलवे तत्काल टिकट की दलाली में संलग्न एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से 01 तत्काल काउंटर टिकट व 02अदद रेलवे आरक्षित काउंटर टिकट बरामद किया गया है. गिरफ्तार दलाल छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा तेलपा वार्ड नंबर-34 निवासी मोहन प्रसाद का 48 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार बताया गया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए अपराध आसूचना शाखा के निरीक्षक संजय कुमार मिश्र ने बताया कि टिकट दलाल की सूचना के बाद उनके द्वारा अपराध आसूचना शाखा से उनि संजय कुमार राय, स उ नि ब्रिज सुंदर कुमार, हेका रामसूरत यादव एवं रेसुब पोस्ट से स उ नि आनंद मोहन सिंह,

Add

हेड कांस मुनेंद्र राय की संयुक्त टीम बनाकर छपरा जंक्शन परिसर स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर छापेमारी किया गया तो उस दौरान तत्काल टिकट व अन्य रिजर्वेशन टिकट के साथ एक दलाल को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से 01 तत्काल काउंटर टिकट व 02अदद रेलवे आरक्षित काउंटर टिकट बरामद किया गया. उसके पास से बनवाये गए तत्काल टिकट 01 अदद कीमती रुपए 1685/- रु यात्रा तिथि 19-4-25 तथा आगे की तिथियों का 02 अदद रेलवे आरक्षित काउंटर टिकट कीमत कीमत रुपया 1735 /- यात्रा तिथि 07- 5 -25 व रुपया 3470/- यात्रा तिथि 30 -4-25 फॉर्म 03 अदद रेलवे आरक्षित काउंटर टिकट मांग पत्र बरामद किया गया.

पूंछताछ के क्रम में व मोबाइल चेकिंग करने पर पूर्व में यात्रा किए जा चुके टोटल 19 टिकट जिसमें आठ तत्काल काउंटर टिकट कीमत रुपया 47735 /- तथा 11 अदद रेलवे आरक्षित टिकट कीमत रुपया 9840 /- टोटल टिकटों का कीमत एक तत्काल व दो समान लाइव काउंटर आरक्षित रेलवे टिकटों का कीमत रुपया रु6890 /- 19 तत्काल सामान्य रेलवे टिकटों की कीमत 575 75 टोटल 22 टिकट का कुल कीमत रुपया 64465 /- मिला. उक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त को रेसुब पोस्ट छपरा पर सुपुर्द किया गया है.

Loading

67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *