CHHAPRA DESK – सारण जिले में जुम्मा का दिन हादसे के नाम रहा. सुबह से रात होते-होते अलग-अलग हादसों में दो किशोर एवं महिला समेत कुल 10 मौतें हुई हैं. जिसमें एक युवक एवं एक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पहली घटना छपरा जंक्शन के समीप स्थित बुढ़िया माई के नजदीक की है, जहां पानी में डूबने से 38 वर्षीय एक महिला की मौत हुई है. सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पाने के बाद शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराये जाने के बाद उसे सुरक्षित रखा गया है. मृत महिला लाल रंग की साड़ी और काले रंग की ब्लाउज पहनी हुई थी.
जबकि, दूसरी घटना में छपरा जंक्शन पर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी है. छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक के पूर्वी छोर मैकेनिकल शाखा के समीप एक व्यक्ति ने बलिया से पाटलिपुत्र जा रही डीएमयू ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद शव लगभग एक घंटा से अधिक ट्रैक पर पड़ा रहा और उसे हटाने वाले न तों मेडिकल टीम थी और ना ही जीआरपी के पुलिस अधिकारी. वही जो भी संबंधित कर्मचारी थे वे भी अपना पल्ला झाड़ते नजर आए. हालांकि बाद में आरपीएफ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. वही संदर्भ में पूछे जाने पर स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार ने बताया जीआरपी को मेमो दे दिया गया है अब आगे की कार्रवाई वही करेंगे. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी.
तीसरी, घटना में अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित गोसी अमनौर गांव में एक युवक की सर्पदंश से मौत हो गई. मृत युवक स्थानीय निवासी तूफानी मांझी का 36 वर्षीय पुत्र विजय कुमार मांझी बताया गया है. बताया जा रहा है कि वह बिश्वम्भर छपरा गांव में खजूर की ताड़ी उतारने गया था, जहां एक सांप ने उसे तीन-चार बार डंस लिया. जिससे वह अचेत हो गया. आनन फानन में परिजन उसे मुजफ्फरपुर ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक के मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उसके दो पुत्र और एक पुत्री हैं. पत्नी सविता देवी ग्राम न्यायालय की पंच सदस्य हैं. वह तीन भाईयों में सबसे बड़ा और घर का कमाऊ सदस्य था.
चौथी घटना में जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर हाईवा ट्रक की चपेट में आने से 57 वर्षीय एक महिला की मौत मौके पर हो गई. मृत महिला की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के गंगाजल गांव निवासी सुरेश साह की पत्नी मीना देवी के रूप में की गई. सूचना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया, वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
जबकि, पांचवीं घटना में
जबकि, पांचवीं घटना में यूपी के सिताबदियारा में राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करने गए मांझी के युवक की करंट लगने से मौत उपचार के दौरान हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के मांझी थाना अंतर्गत दक्षिण टोला निवासी स्वर्गीय महगी राम के 32 वर्षीय पुत्र लाल बाबू राम के रूप में की गई है. करंट लगने से अचेत अवस्था में उसे मांझी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. वहीं घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है.
जबकि, छठी घटना में जिले के एकमा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में गंभीर युवक की मौत उपचार के दौरान एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई है. मृतक की पहचान जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी बबन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र शैलेंद्र कुमार सिंह के रूप में की गई. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जबकि, सातवीं घटना में जिले के मशरक थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई. वहीं चार घायल भी हैं. मशरक-डुमरसन मुख्य पथ एनएच 227ए रामजानकी मुख्य पथ पर चैनपुर गांव में ट्रक की ठोकर से पैदल घर जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी रामपूजन सिंह के पुत्र कन्हैया सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह मशरक से पैदल घर जा रहा था कि अनियंत्रित ट्रक ने धक्का मार दिया, जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई.
जबकि, आठवीं घटना में जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया. मृत महिला की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के तख्त भिट्टी गांव निवासी योगेंद्र दुबे की 55 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के रूप में की गई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही महिला के मौत के कारणों की सही जानकारी हो पाएगी.
वहीं, नौंवी और दसवीं मौत दो किशोर की रेलवे ट्रैक पर हुई है. मृत दोनों किशोर भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी कालू और दीपक बताए गए हैं. मुफस्सिल थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है.