CHHAPRA DESK – रील बनाने का नशा ऐसा चढ़ा कि दोनों किशोर के ऊपर से ट्रेन गुजर गई. फिर जो हुआ वह काफी दर्दनाक घटना है. दोनों किशोर की मौत मौके पर हो गई. लाश के कई टुकड़े हो गए. घटना छपरा-सोनपुर रेल खंड स्थित शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिशुनपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक की है. उनका मोबाइल हाथ से दूर भगाकर क्षतिग्रस्त हो गया वही शेयर दोनों की मौत जहां मौके पर हुई है, वही मोबाइल भी टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और दोनों किशोर की पहचान समीप के एक एट भट्टे पर काम करने वाले के रूप में की गई. मृत दोनों किशोर जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी दूधनाथ भगत के पुत्र कालू एवं मुकर भगत के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई. दोनों की उम्र 12 से 13 वर्ष बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बिशुनपुर स्थिति ईट भट्ठा पर रहते थे. आज देर संध्या वह बाजार किसी कार्य से निकले थे और रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आने का रील बना रहे थे. वे रील बनाने में इतने मशगूल हो गए की ट्रेन दोनों को अपनी चपेट में लेते हुए निकल गई और दोनों की मौत मौके पर हो गई. उनका शव रेलवे ट्रैक से क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया. इस घटना की सूचना के बाद उनके गांव में कोहराम मच गया. घर परिवार वाले रोते-पीटते सदर अस्पताल पहुंचे, जहां रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. वहीं इस घटना के बाद उनके गांव में मातम छाया हुआ है.