डीएम ने बाल पर्यवेक्षण गृह व विशिष्ट दत्तक संस्थान का निरीक्षण कर सुविधाओं का लिया जायजा


CHHAPRA DESK –  सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज समाज कल्याण विभाग, बिहार द्वारा सारण जिले में संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक संस्थान का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को बाल पर्यवेक्षण गृह में रह रहे बच्चों की पढ़ाई तथा स्किल के विकास हेतु सामान्य ज्ञान की जानकारी के साथ साथ उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार के स्किल का प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गया ताकि पर्यवेक्षण गृह के बच्चे उक्त गृहों से निकलकर समाज में अपनी अच्छी पहचान बना सकें. साथ ही पर्यवेक्षण गृह के जीर्णोद्धार कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग नहीं करने के कारण

खेद व्यक्त करते हुए जिला योजना पदाधिकारी को जीर्णोद्धार कार्य की गुणवत्ता की गहन जांच करने तथा अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में नवजात शिशुओं एवम् छोटे बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की लगातार निगरानी करते हुए बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया में त्वरित रूप से आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में प्रभारी बाल संरक्षण पदाधिकारी सहित जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस तथा सम्बन्धित संस्थानों के अधीक्षक एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे

Loading

81

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *