CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक-बंगला रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान से चोरी मामले का सफल उद्भेदन करते हुए पुलिस ने एक-एक कर सात चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी का सात लैपटॉप एवं इनवर्टर-बैटरी बरामद कर लिया गया है. जबकि अन्य सामानों की बरामदगी को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है. गिरफ्तार चोरों में नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी मुन्ना खां का पुत्र बाबर खान, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजेंद्र स्टेडियम डाक बंगला रोड का मोहम्मद हबीब उर्फ ढेबर,
नबी हुसैन उर्फ मुन्नू, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसहरी का टिंकू प्रसाद, नगर थाना क्षेत्र के करीम चौक का अमित कुमार, भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बक्स का सूरज राम तथा जलालपुर थाना क्षेत्र के सुकसेना गांव का सोनू कुमार सिंह शामिल है. इस संदर्भ में नगर थाना में सदर डीएसपी 1 राज किशोर सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कोचिंग संस्थान के संस्थापक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर पुलिस राजेंद्र सरोवर के पास जांच कर रही थी.
वहीं जांच के क्रम में बाबर खान को शक के आधार पर हिरासत मे लेकर थाने लाया गया. वहीं थाने पर सख़्ती से पूछताछ के क्रम में उसने अपने सभी साथियों का नाम बताया. वही पुलिस ने चोरी किए हुए 7 लैपटॉप, 1 इनवर्टर व 1 बैटरी को भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्त शातिर चोर हैं और शहर मे अब तक कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. वही बाबर खान तथा सूरज राम पर भगवान बाजार थाना नगर थाना में भी कई चोरी के मामले दर्ज हैं. टीम में नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.