टेंपो चालक को खिलाया-पिलाया व घुमाया ; फिर मारपीटकर कर दी हत्या ; विद्यालय के समीप से शव बरामद


CHHAPRA DESK –  सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चक जलाल गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप से एक युवक का शव बरामद किया गया. जिसके बाद शव की पहचान जिले के परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघरा गांव निवासी सच्चिदानंद ठाकुर के 30 वर्षीय पुत्र अभय कुमार के रूप में की गई. सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहरा मच गया इस संबंध में मित्र के पिता सच्चिदानंद ठाकुर ने बताया कि उनका बेटा टेंपो चलाता था. बीते दिन मंगलवार को वह गांव के ही एक युवक के साथ दिनभर घूमकर खाता-पीता रहा और खेत पर दवनी में भी नहीं गया. जिसके बाद शाम में वह घर जाकर पूछताछ किया तो वह घर पर भी नहीं लौटा था. फिर, रात में उन लोगों के द्वारा खोजबीन प्रारंभ की गई.

आज जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो देखा गया कि स्कूल के समीप एक शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद शव की पहचान अभय कुमार के रूप में की गई. इस घटना के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. उन्होंने बताया कि हो ना हो जिस युवक के साथ वह पूरे दिन घूमता और खाता-पीता रहा. हो न हो उसी के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया होगा. वहीं उन्होंने अंदेशा जाहिर किया कि उनके बेटे के द्वारा सादे कागज पर हस्ताक्षर भी कराया गया है क्योंकि कुछ लोग उसकी जमीन हड़पना चाहते थे.

Loading

67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *