CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो युवक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई है. जबकि एक युवक का उपचार चल रहा है. जिले के गौरा थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत जहां अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है. वहीं बाइक पर बैठे युवक को घायलावस्था में 112 डायल पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. मृत युवक जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत हथसर गांव निवासी मंगल महतो का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया गया है. वही बाइक दुर्घटना में घायल दूसरा युवक मढौरा थाना क्षेत्र के गड़हा गांव निवासी स्व जितेंद्र महतो का 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह दोनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी मढौरा थाना क्षेत्र में किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उस दौरान गंभीर स्थिति में दोनों को 112 डायल पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा सोनू कुमार को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि गोलू का उपचार चल रहा है. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है.
जबकि दूसरी घटना में छपरा-सिवान रेल खंड पर एकमा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रेन से उतारने के क्रम में उसका दोनों पैर ट्रेन के नीचे चला गया और पैर कटने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत युवक जिले के एकमा थाना अंतर्गत माने मठिया गांव निवासी प्रवीण भारती का 25 वर्षीय पुत्री शिवम भारती बताया गया है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं परिवार वाले शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए और शव लेकर दाह-संस्कार के लिए चले गए.