PATNA DESK – पटना के एसके पुरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई है. चेन स्नेचिंग गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पिछले 3 महीने में गैंग 28 चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे चुका है. इसमें एक ज्वेलर्स भी शामिल है, जो चोरी के गहने को गलाकर दूसरे लोगों को बेच देता था. 2.28 लाख कैश और 3 बाइक बरामद हुआ है. सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि पिछले 3 महीनों में दर्जनों चेन स्नेचिंग की घटना हुई है.
गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. इस बीच 2 अपराधियों के मरीन ड्राइव के आसपास आने की सूचना मिली. इनपुट के आधार पर टीम मौके पर पहुंची. एक सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया. दूसरा आलम कुमार पुलिस को देखते ही भागने लगा. उसे खदेड़कर पकड़ा गया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर वैशाली से कुंदन कुमार और अमित कुमार को गिरफ्तार किया. बता दें कि अमित ज्वेलर्स है, जो चोरी के गहने को पहले गलाता था। फिर कस्टमर को बेच देता था. इसके पास से चोरी के 3 सोने का चेन बरामद हुआ है. गैंग में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है.
8 थानों की पुलिस को थी तलाश
पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. अपराधी वारदात को अंजाम देने के लिए वैशाली से बाइक से पटना आते थे. यहां अलग-अलग इलाकों में छिनतई करते थे. वारदात के समय फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे.पटना के एसके पूरी, शास्त्रीनगर, जक्कनपुर, सचिवालय, गर्दनीबाग, पत्रकार नगर, कंकड़बाग और अगमकुंआ थाना क्षेत्र में कई घटना को अंजाम दे चुके हैं. जांच में पता चला है कि इसी पैसों से सुजीत वैशाली में घर बनवा रहा था. जिसकी जांच की जा रही है.