सारण के क्रिकेट प्रेमियों को नये साल में मिला अनुपम सौगात ; राजेन्द्र स्टेडियम परिसर में नवनिर्मित बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड का सांसद ने किया उद्घाटन


 

Add

CHHAPRA DESK –  नववर्ष में सारण जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों को एक अनुपम तोहफा मिला है. राजेन्द्र स्टेडियम छपरा के परिसर में नवनिर्मित बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड, क्रिकेट पिच एवं प्रैक्टिस टेनिस बॉल का आज सारण के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी द्वारा उद्घाटन किया गया. बता दें कि जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से इस बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड का निर्माण स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (सेल) द्वारा उपलब्ध कराई गई सी एस आर निधि से कराया गया है।इसके निर्माण में लगभग 90 लाख रुपये की लागत आई है. बता दें कि आज क्रिकेट सर्वप्रिय खेल हो चुका है.

 

इस बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड के बनकर तैयार होने से सारण जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रैक्टिस में काफी सहूलियत होगी और जिले से बेहतरीन खिलाड़ी निकल सकेंगे. बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड की सौगात मिलने के बाद सारण के क्रिकेट खिलाड़ियों एवं क्रिकेट प्रेमियों ने काफी प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है. वही क्रिकेट खिलाड़ियों ने कहा कि इस ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर वह जिले का नाम रौशन करने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष सहित अन्य पदाधिकारी एवं क्रिकेट संघ के पदाधिकारी व क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.

Loading




67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *