CHHAPRA DESK – सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महम्मदपुर-मुड़वा मार्ग पर देर शाम हथियारबंद अपराधियों ने CSP (सीएसपी) की दो महिला कर्मचारियों से साढ़े तीन लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. इन घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जबकि अपराधी इस लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के मड़वा-बसहिया गांव निवासी बिट्टू सिंह महम्मदपुर बाजार पर CSP (सीएसपी) चलाते है. जिसमे उन्हीं के गांव की दो युवतियां काम करती हैं. बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम CSP (सीएसपी) बंद कर दोनो युवतियां सीएसपी में शेष बचे साढ़े तीन लाख रुपये लेकर घर लौट रही थी.
उसी दौरान मुड़वा ब्रह्मस्थान के समीप एक ही बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे रुपये लूट लिए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी है. समाचार प्रेषण तक किसी मामले में प्राथमिक की प्रक्रिया चल रही थी. घटना के संदर्भ में CSP (सीएसपी) संचालक बिट्टू सिंह ने बताया कि दोनों दोनों युवतियां उनका CSP (सीएसपी) संभालती हैं. आज लेनदेन के बाद CSP (सीएसपी) पर बचे साढ़े तीन लाख रुपए लेकर वे उनके घर रुपए देने आ रही थी, तभी हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.