CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थानांतर्गत एकमा-जनता बाजार मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपति को पीछे से ठोक दिया, जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में पत्नी की मौत जहां मौके पर हो गई वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृत महिला जिले के एकमा थाना अंतर्गत फुचटी खुर्द गांव निवासी बलिराम प्रसाद की 44 वर्षीय पत्नी चिंता देवी बताई गई है. वही दुर्घटना में उसका पति भी गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के संबंध में जख्मी बलराम प्रसाद ने बताया कि वह बनियापुर के कोल्हुआ मध्य विद्यालय में वह क्लर्क के पद पर कार्यरत है.
आज वह पत्नी को बाइक पर बैठाकर ले जा रहे थे, उसी बीच एकमा-जनता बाजार मार्ग पर पीछे से आ रही ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके कारण उनकी पत्नी बाइक से फेंका गई और ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. जिसके कारण उनकी मौत मौके पर हो गई. वहीं वह घायल हुए हैं. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. वहीं मौके पर पहुंची एकमा थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.