सारण के पंकज तिवारी का IPL राजस्थान रॉयल्स में नेट बॉलर के रूप में हुआ चयन


CHHAPRA DESK – सारण जिले के प्रतिभावान तेज गेंदबाज पंकज तिवारी का चयन IPL आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स में नेट बॉलर के रूप में हुआ है. यह प्रतियोगिता आगामी 25 मार्च से शुरू होगी, जिसमें पंकज राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ विभिन्न स्थानों पर अभ्यास करेंगे. बता दें कि पंकज तिवारी पानापुर थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव निवासी हैं. उनके पिता मधुसूदन तिवारी और माता शारदा देवी हैं. अपनी कड़ी मेहनत और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है.

 

Add

तेज गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को किया प्रभावित

आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया में पंकज तिवारी ने लगातार 137 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सबको चौंका दिया. इस चयन प्रक्रिया का संचालन पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह के देखरेख में हुआ. अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत पंकज ने चयन में पहला स्थान हासिल किया.

सारण जिला क्रिकेट संघ और एकेडमी में जश्न का माहौल

पंकज तिवारी दहियावां क्रिकेट एकेडमी से खेलते हैं और इससे पहले कई बार सारण जिला का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उनके चयन से एकेडमी में जश्न का माहौल है. दहियावां क्रिकेट एकेडमी के सचिव राजेश राय और कोच कुंदन शर्मा ने उन्हें बधाई दी. सारण जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इन्दु कुमारी (अनु सिंह), सचिव रजनीश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव चंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी, पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बिहार क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा, और अन्य सदस्यों ने भी पंकज तिवारी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

राजस्थान रॉयल्स के नेट बॉलर के रूप में चयन होने के बाद पंकज तिवारी को पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में सीखने का अवसर मिलेगा. उनके शानदार प्रदर्शन से आने वाले वर्षों में उन्हें और बड़े मौकों का लाभ मिलने की उम्मीद है.

Loading




67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *