मुजफ्फरपुर में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार ने कई आदेश दिए हैं। सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस जारी करने और स्थलों की ड्रोन और वीडियोग्राफी के जरिए निगरानी का आदेश दिया गया है। बैठक में पहले डीएम ने अनुमंडल से लेकर अंचल स्तर तक शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है।अधिकारियों ने दोनों एसडीओ व एसडीपीओ को क्षेत्र में थानावार शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। पूजा में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करनेवालों पर एफआईआर की जाएगी। विसर्जन जुलूस तय रास्ते से ही जाएगा और बिना एस्कॉर्ट एक भी जुलूस नहीं निकालेगा। अधिकारियों ने सभी थानाध्यक्षों को क्षेत्र में आयोजन स्थल व जुलूस मार्ग का निरीक्षण कर पूजा के लिए नियमानुसार लाइसेंस देने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने कहा कि सरस्वती पूजा पर ड्रोन से निगरानी और वीडियोग्राफी कराई जाएगी, ताकि नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा सके। पूजा के अवसर पर लगने वाले मेला, झूला व सांस्कृतिक कार्यक्रम में सुरक्षा मानक का अनुपालन कराने का निर्देश एसडीओ व एसडीपीओ को दिया।
बैठक में शराबबंदी रोकने को जगह-जगह पर वाहन जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। डीएम ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने को कहा। वहीं, भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन को प्रत्येक शनिवार को थाना पर सीओ व थानेदार को संयुक्त रूप से सुनवाई करने निर्देश दिया। एसडीओ व एसडीपीओ को पाक्षिक बैठक कर कम प्रगति वाले थानों को चिन्हित करने व मॉनिटरिंग का निर्देश दिया गया।
बैठक में सिटी एसपी विश्वजीत दयाल, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सीएस डॉ अजय कुमार, एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी थे। वहीं बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष वीसी के माध्यम से जुड़े थे।
मुजफ्फरपुर में सरस्वती पूजा स्थलों की होगी वीडियोग्राफी और ड्रोन से निगरानी
