Samastipur News : रोसड़ा में अपराध की योजना बना रहे बदमाश गिरफ्तार, हथियार एवं मादक पदार्थ बरामद.

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के रोसड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बैधनाथपुर में मंगलवार को एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से हथियार एवं मादक पदार्थ बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के हरिपुरघाट निवासी तरूण सहनी के पुत्र अरविंद सहनी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस उससे पुछताछ कर रही है।

यह जानकारी देते हुए रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि आज रोसड़ा थाना को एक गुप्त सुचना मिली थी कि बैधनाथपुर मे कुछ संदिग्ध लोग हथियार के साथ मौजूद हैं और किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद उक्त सूचना के आधार पर रोसड़ा थानाध्यक्ष ने दलबल व DIU टीम के साथ ग्राम बैधनाथपुर पहुँच कर उक्त स्थल की घेराबंदी किया।

इस दौरान पुलिस बल को देखकर वहाँ उपस्थित अपराधकर्मी पुलिस बल के उपर गोली फायर करते हुए भागने लगे। जिस पर पुलिस बल के द्वारा आमजनो व भीड़-भाड़ को देखते हुए उक्त अपराधकर्मियो का पीछा किया तथा खदेड़कर उनमे से एक अपराधकर्मी को घेरा में लेकर पकड़ लिया गया। वहीं अन्य अपराधकर्मी भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

बताया गया है कि पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से हथियार एवं मादक पदार्थ भी बरामद किया है। उक्त पकड़ाये अपराधकर्मी से पुछताछ करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में शामिल सभी पुलिस कर्मी सुरक्षित है तथा किसी भी अपराधकर्मी को गोली लगने की पुष्टि नही हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *