अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:वारिसनगर भाकपा माले व खेग्रामस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 07 मार्च 2025 को बिहार विधानसभा में पेश किये बजट 2025-26 को संघर्षरत तबकों के मांगों की अनदेखी करने वाला और मजदूर गरीब विरोधी जन विरोधी वह दिशाहीन बताते हुए भाकपा माले ने तीन दिवसीय राजव्यापी प्रतिवाद के तहत शुक्रवार को स्थानीय वारिसनगर प्रखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर बजट की प्रति को आग में जलाई गयी।वही बजट में निर्माण मजदूर की स्वास्थ्य भत्ता और असंगठित मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा की उपेक्षा से आक्रोशित मजदूरों ने नीतीश-भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और आगामी चुनाव में सबक सिखाने की घोषणा की।
कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा- माले प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान एवं खेग्रामस प्रखंड सचिव उमेश कुमार महतो ने किया।निर्माण मजदूरों के लिए ₹10000 वार्षिक स्वास्थ्य भत्ता और असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूरों के लिए सामान्य व दुर्घटना मृत्यु मुआवजा क्रमशः 2 लाख एवं 4 लाख रुपए देने आदि मांग करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामचंद्र पासवान एवं खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान ने संयुक्तरुप से मौके पर कहा कि नीतिश-भाजपा की सरकार मजदूर गरीब विरोधी है।मेहनतकशों की लोकप्रिय मांगों को दरकिनार कर दिया गया है।वही शहरी मजदूरों के रोजगार गारंटी के सवाल सिरे से खरिज कर दिया गया है। निर्माण मजदूरों की वार्षिक स्वास्थ्य भत्ता और असंगठित मजदूरों की समाजिक सुरक्षा के बजट में कोई प्रावधान पास नही किया गया है।
दोनों नेतृत्व कार्यो ने कहा की महंगाई से राहत के सवाल पर बजट चुप है दो यूनिट फ्री बिजली बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी महिलाओं को ₹3000 सहायता राशि देने गरीबों के पास आवास पक्का मकान आदि सवाल गायब है। आशा,रसोईया आलि स्कीम वर्करों एवं स्वास्थ्य-सफाई कर्मियों की मजदूरी वृद्वि,माइक्रोफाइनेंस कंपनियों से जुडी़ महिलाओं की कर्ज माफी,आउटसोर्स,ठेका,मानदेय कर्मियों का नियमितीकरण के सवाल को नकार दिया गया है।(1)महागठबंधन सरकार में आशा आंदोलन उपरांत सरकार ने समझौता के तहत घोषणा की थी कि उन्हें ₹25000 हजार प्रति माह मानदेय दिया जाएगा।
सरकार इसे अबिलम्ब लागू करने का मांग किया गया है।वही फिर (2)रसोईया को मात्र ₹50 रुपया प्रतिदिन देने के बजाय रसोइया को प्रति दिन 500 सौ रुपया के हिसाब से प्रति रसोइया 15000 हजार रुपया प्रति माह दिया जाए।(3) सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत वृद्वा पेंशन व विधवाओं एंव दिव्यांग को मात्र ₹400 मासिक पेंशन दिया जाता है।उसे पेंशन ₹3000 प्रति माह दिया जाए।(4)आंदोलन के बाद निरस्त जीविका कैडरों को सेवा में वापस लिया जाए तथा मानदेय बढ़ाया जाए।(5) लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत पर्यवेक्षकों एवं सफाई कर्मियों का मानदेय बढ़ाया जाए।सहित आदि मांगो को बजट में लागू करने की मांग किया गया।वही कार्यक्रम के मौके पर प्रतिवाद सभा को भाकपा (माले) जिला कमिटी सदस्य संजित पासवान खेग्रामस प्रखंड सचिव उमेश कुमार महतो,खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष चंदेश्वर यादव,किसान महासभा प्रखंड सचिव सुनिल राय,देवेन्द्र ठाकुर,नंदकिशोर राय,दिनेश राय,विनोद यादव, रामसेवक साह,लालबाबु राय, रुणा देवी,संगीता देवी,इन्दु देवी,मंजु देवी,ललिता देवी, रीना देवी,श्याम सुंदर देवी, आदि ने संबोधित किया।