अचानक राजद दफ्तर पहुंचे तेजस्वी, प्रमुख नेताओं के साथ की बैठक

पटना।। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पार्टी के राज्य कार्यालय में सभी प्रमंडल प्रभारी महासचिवों के साथ पार्टी द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान की समीक्षा की . बता दें कि पार्टी का सदस्यता अभियान अब अन्तिम चरण में है और मतदाता सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके साथ हीं सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. पार्टी नेतृत्व द्वारा निर्धारित लक्ष्य का लगभग 80 प्रतिशत सदस्यों की सूची राज्य कार्यालय में जमा हो चुकी है. शेष बचे सदस्यों की सूची को भी निर्धारित अवधि के पूर्व जमा करने हेतु सभी जिलाध्यक्षों को निर्देशित करने का निर्णय लिया गया. राजद ने इस बार सांगठनिक संरचना में परिवर्तन कर बूथ ( मतदान केन्द्र) को प्राथमिक ईकाई के रूप में मान्यता दिया है. पहले ग्रामपंचायत को प्राथमिक ईकाई माना जाता था. इस बार सभी बूथों पर कम से कम दो क्रियाशील सदस्य बनाना अनिवार्य कर दिया गया है जबकि पहले इस प्रकार की कोई पाबंदी नहीं थी जिससे किसी-किसी बुथ पर 20 – 25 क्रियाशील सदस्य बना दिया जाता था तो किसी – किसी बूथ पर एक भी क्रियाशील सदस्य नहीं रहता था.

सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला स्तर पर बैठक आयोजित कर प्रखंड चुनाव अधिकारीयों की चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अबतक 55 सांगठनिक जिलों में आधा से ज्यादा जिलों में बैठक हो चुका है और अगले एक सप्ताह के अन्दर शेष जिलों में भी प्रखंड चुनाव अधिकारीयों के चयन हेतु बैठक कर लिया जाएगा.
बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ रामचन्द्र पूर्वे, पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल राष्ट्रीय सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन, राष्ट्रीय महासचिव बीनू यादव , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनिल कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवचन्द्र राम, प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू,प्रदेश कोषाध्यक्ष मो कामरान, मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ई अशोक यादव, देव किशुन ठाकुर, सारिका पासवान, मुख्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह, प्रमंडल प्रभारी महासचिव बल्ली यादव, डॉ प्रेम गुप्ता, मदन शर्मा,भाई अरुण ,प्रमोद राम, संजय यादव एवं निर्भय अम्बेडकर उपस्थित थे.
pncb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *