सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बाँका।
बिहार/बाँका। प्रखंड के खेसर पंचायत में चल रहे आर एन मिशन प्राइवेट विद्यालय से 13 वर्षीय छात्र अभिनव कुमार पिता शिवाजी मंडल विद्यालय से छुट्टी होने पर अपने साथियों के साथ गांव जा रहे थे इसी बीच पपरेबा गांव छात्र दिलखुश यादव पिता विकास यादव एवं अन्य साथियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट ईद पत्थर से कर जख्मी कर दिया। इस घटना की जानकारी अभिनव कुमार के परिजनों को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे और शिवाजी मंडल द्वारा अपने पुत्र अभिनव कुमार का हालत गंभीर देख खेसर थाना को सूचित करते हुए चिकित्सा करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूली डूंगर पहुंचे जहां चिकित्सक ने इलाज करते हुए सर में चोट के कारण सीटी स्कैन करने को कहा गया है। जख्मी के परिजनों द्वारा समाचार लिखित जाने तक थाना में विपक्षी छात्रों के संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया है वैसे जख्मी के परिजन ने बताया कि चिकित्सा से वापस जाने के बाद थाना में लिखित आवेदन दिया जाएगा इधर थाना अध्यक्ष खेसर बालवीर विलक्षण से जानकारी लेने पर बताया की घटना के संबंध में जानकारी हुई है। लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुई है आवेदन प्राप्त होते ही निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी।