सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। फूली डूमर थाना की पुलिस के द्वारा संध्या गस्ती के दौरान बुधवार संध्यागस्ती के दौरान दो अलग-अलग जगह से कोर्ट वारंटी एवं शराबी को गिरफ्तार करते हुए थाना लाया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार कोर्ट वारंटी थाना क्षेत्र के इटहरी गांव निवासी पिंकू यादव जबकि कुमारपुर गांव निवासी विनोद चौधरी पीयूष चौधरी नाना चौधरी जबकि धनकुडिया गांव के शराबी प्रभाकर यादव बताया गया। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर में कोविड जांच कराते हुए पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है।