वाल्मीकि नगर से विवेक कुमार सिंह की रिपोर्ट….
वन कक्ष संख्या टी 36 में वन कर्मियों को मिली कामयाबी
वाल्मीकिनगर। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन कक्ष संख्या टी 36 में सोमवार की सुबह सखुआ की गुल्ली के साथ दो वन अपराधियों को वन कर्मियों ने धर दबोचा है। पकड़े गए वन अपराधी की पहचान परमानंद महतो पिता धर्मदेव महतो व मुकेश पासवान पिता रमेश पासवान ग्राम बिसहां और विजयपुर निवासी बताए गए हैं। इस बाबत रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि दोनों वन अपराधी अवैध पातन कर गुल्ली बना रहे थे। सूचना मिलने के उपरांत वनकर्मियों के एक टीम को वनपाल आशीष कुमार के नेतृत्व में उक्त वन क्षेत्र में भेजा गया। जहां दोनों वन अपराधियों को वन कर्मियों ने धर दबोचा। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।