Chhapra: सारण के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि दिनांक-27.03.25 को मढ़ौरा थाना द्वारा एसएच-73 अमनौर मढ़ौरा रोड बहेर गाछी के पास विशेष वाहन चेकिंग किया जा रहा था। वाहन चेकिंग के क्रम में 2 व्यक्ति अपाची मोटरसाइकिल पर सवार होकर मढ़ौरा से अमनौर की तरफ आ रहा था, पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़े गए दोनो व्यक्ति से भागने का कारण पूछा गया तो उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि हमलोग के पास स्मैक एवं अवैध हथियार रहने के कारण पुलिस को देखकर भाग रहे थे। ततपश्चात मजिस्ट्रेट अंचलाधिकारी के समक्ष पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में रूपेश सिंह के पास से एक पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस, 8.80 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल, एक मोटरसाइकिल एवं 9200 रू नगद राशि तथा सिटू सिंह के पास से 10.40 ग्राम स्मैक एवं 5 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में में मढ़ौरा थाना कांड सं0-189/25, दिनांक-27.03.25, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 8 (सी)/21 (बी) एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर पकड़ाये अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर मढ़ौरा थाना कांड सं0-186/25 की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया गया एवं अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। इनके द्वारा 1. खैरा थाना कांड सं0-60/25 एवं 61/25 में, 2. नगरा थाना कांड सं0-46/25 में, 3. एकमा थाना कांड सं0-114/25 में एवं तरैया थाना कांड सं0-54/25 के लूट एवं झपटमारी की घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है एवं इनके निशानदेही पर लूटी गयी स्वर्ण आभूषणों की खरीद-बिकी करने वाले स्वर्ण दुकानदार सागर सोनी को 33.69 ग्राम गला सोना के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने सोना- 33.69 ग्राम, एक पिस्टल, 10 कारतूस, एक मोबाइल, स्मैक-19.20 ग्राम, दो मोटरसाइकिल, नगद राशि-9200 रू, एक पासबुक बरामद किया गया है।