Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में बढ़ते छात्रों के समस्याओ को लेकर एसएफआई ने 22 अप्रैल को धरना प्रदर्शन करेगा।
एस एफ आई जिला सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि विवि में व्यापक भ्रष्टाचार के साथ साथ छात्रों का आर्थिक दोहन एवं जानबूझ कर परीक्षा परिणाम मे गलती किया जा रहा है। इससे छात्र – छात्राएं बहुत परेशान है। इसलिए हम लोग विवि का घेराव करने जा रहे है। एस एफ आई जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार ने कहा कि जो भी परीक्षाए हो रही है उसके परिणाम मे गड़बड़ी देखने को मिल रहा जो कहीं से सही नहीं है।
एसएफआई छात्र नेता गौरव कुमार ने कहा कि पीएचडी मे बड़े लेवल पर धांधली हुआ है। परिणाम आया लेकिन स्कोर कार्ड जारी नहीं किया गया एवं परिणाम का लीपा पोती कर दिया गया। अगर इसका जांच कर करवाई नहीं होता है तो राजभवन तक शिकायत किया जायेगा।