मतदान एक अमूल्य अधिकार है इसका प्रयोग जरूर करें: आयुक्त

मतदान एक अमूल्य अधिकार है इसका प्रयोग जरूर करें: आयुक्त

15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रेक्षा गृह में हुआ कार्यक्रम

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक और युवा देश

छपरा: 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में जिलास्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मतदान के महत्व पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए आयुक्त गोपाल मीणा ने कहा कि मतदान का अधिकार बहुत मुश्किलों से प्राप्त हुआ है। संविधान द्वारा सार्वभौमिक शक्ति मतदाता में निहित की गयी है। सरकार बनाने में मतदाताओं का निर्णय ही अंतिम होता है। इसलिए सभी मतदाताओं को जागरूक होकर निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी पूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए। लोकतंत्र में अपना प्रतिनिधि चुनने की शक्ति का उपयोग प्रत्येक मतदाता द्वारा अपने विवेक से बिना किसी भय एवं बिना किसी प्रलोभन के करना चाहिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हम राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संकल्प लेते हैं कि निष्पक्ष और स्वच्छ मतदान में सहयोगी बनेंगे। उन्होंने कहा कि सफल मतदान का आधार निर्वाचक सूची है। नए लोगों के नाम जोड़ने, सुधार या विलोपन के साथ लिंगानुपात बढ़ाने में जिला में बेहतर कार्य हुआ है। इसका श्रेय हर स्तर के पदाधिकारी और कर्मी को जाता है। आने वाले दिनों में हम आपसी सहयोग को बढ़ाते हुए और भी बेहतर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में मतदाता सूची का के लिंगानुपात को 900 से बढ़ाकर अभी 918 तक लाया गया है, मार्च तक इसे 950 तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने युवा मतदाताओं को भी अपना नाम अनिवार्य रूप से निर्वाचक सूची में शामिल कराने का अनुरोध किया।डीएम ने कहा कि जिला के लिए आज का दिन विशेष रूप से गौरवपूर्ण इसलिए भी है कि मतदाता सूची अद्यतिकरण एवं अन्य कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए जलालपुर के बूथ नंबर 182 राजकीयकृत मध्य विद्यालय कुमना के बीएलओ शिक्षक मनीष कुमार सिंह को आयोग द्वारा राज्य स्तर पर पटना में सम्मानित किया जा रहा है।

प्रदान किया गया बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड:

जिला स्तर पर बेहतर कार्य करने के लिए बनियापुर विधान सभा क्षेत्र के ईआरओ -सह- डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, गरखा के ईआरओ सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुमन कुमार, सोनपुर के ईआरओ -सह- एसडीएम सोनपुर आशीष कुमार, मशरख एईआरओ -सह- बीडीओ पंकज कुमार, लहलादपुर एईआरओ -सह- बीडीओ नीलेश कुमार और दिघवारा एईआरओ -सह- बीडीओ अमर नाथ को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड प्रदान किया गया। साथ ही सभी दस विधानसभा के दस-दस बीएलओ, डाटा इंट्री ऑपरेट विकास कुमार, प्रसन्नजीत कुमार सिंह व अली आलम को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला स्वीप आइकन राष्ट्रीय पैरा एथलीट अमित कुमार सिंह, नेहरू युवा केंद्र, भारत स्काउट एंड गाईड और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, उद्घोषक नदीम अहमद और संजय भारद्वाज को बेहतर सहयोग के लिए मुख्य मंच पर सम्मानित किया गया।

नव पंजीकृत मतदाताओं को मिला वोटर आई कार्ड:

समारोह में कुल आठ नव पंजीकृत मतदाताओं को निर्वाचन आयोग से बनकर आए वोटर आई कार्ड प्रदान किये गये। जिसमें प्रतीक उज्जैन, संस्कृति उज्जैन, आस्था सिंह, खुशबु परवीन, आदित्य सिंह, सौम्या श्रीवास्तव, प्रीति गुप्त और निखिल गुप्ता शामिल हैं। मौके पर जहां विगत लोक सभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाली वोटर समृद्धि कुमारी ने अपने अनुभव और अनुभूति को साझा किया वहीं वयोवृद्ध मतदाता राजेंद्र कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि 1957 से वे लगातार मतदान कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से मतदान की शक्ति पहचानने और वोटिंग करने की अपील की।

मतदाताओं को दिलाया गया शपथ:

कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त का लाइव संदेश प्रसारित किया गया। सभा में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर नवपंजीकृत मतदाताओं में जोश भरने का कार्य किया। मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आज के आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला। उप विकास आयुक्त पाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

मौके पर एडीएम मुकेश कुमार, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, निदेशक डीआरडीए कय्यूम अंसारी, डीसीएलआर सदर प्रियव्रत रंजन, जिला योजना पदाधिकारी राहुल कुमार, डीपीआरओ रवीन्द्र कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी कुमार विजय प्रताप, एटीओ सुमन कुमार, ओएसडी मनीष कुमार, एनडीसी रवि प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानन्द ठाकुर,डीपीओ आईसीडीएस कुमारी अनुपमा, एनवाईके जिला समन्वयक रश्मि शबनम गुप्ता, विनय कुमार चौधरी, सतीश कुमार, अशोक कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *