Chhapra: रात्रि गश्ती के दौरान गरखा थाना पुलिस के वाहन को ट्रक ने टक्कर मारी दी। इस घटना में दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 27/1/25 को गरखा थानान्तर्गत रात्रि गश्ती के दौरान एक ट्रक द्वारा गरखा थाना पुलिस वाहन को टक्कर मार दी गयी। जिसमें एक पु०अ०नि० संजय कुमार एवं चालक चौकीदार जावेद अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गयें। साथ ही सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय ग्रमीणों द्वारा गरखा थाना को सूचना दी गयी। सूचनोपरांत गरखा थाना पुलिस द्वारा घायल पुलिस कर्मीयों को इलाज हेतु श्रीनिवास मेडिकल कॉलेज कमालपुर में भर्ती कराया गया।
वर्तमान में सभी पुलिस कर्मी खतरे से बाहर है। ट्रक चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।