Chhapra: छात्र राजद ने अविनाश कुमार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का अध्यक्ष मनोनीत किया है। बिहार प्रदेश छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने इसे लेकर पत्र जारी किया है।
छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने कहा कि अविनाश कुमार की सक्रियता, कार्यकुशलता व पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए इन्हें जिम्मेवारी दी गई है। आशा है कि अपने कुशल नेतृत्व में पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। पार्टी हित में काम करेंगे । संगठन के मजबूती व गतिशील बनाने के लिए सहयोग अपेक्षित है।
अविनाश कुमार ने कहा कि मुझे पद नहीं जवाबदेही दी गई है, गरीब छात्र-छात्राओं का आवाज बन कर कार्य करूंगा। राजद जिलाध्यक्ष सुनील राय, पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय, विधायक रामानुज प्रसाद यादव, छोटेलाल राय, सुरेन्द्र राम, विधायक श्रीकांत यादव ने उनके मनोनयन पर बधाई दी है।