CHHAPRA DESK – .सारण जिले के मांझी थाना अंतर्गत जैतिया गांव स्थित बगीचे में एक युवती का शव पेड़ से लटकते हुए पाया गया. जैसे ही गांव वालों की नजर शव पर पड़ी यह बात आग की तरह फैल गई. मृत युवक की पहचान जिले के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतिया गांव निवासी हरेंद्र मांझी की 18 वर्षीय पुत्री गुनगुन कुमारी के रूप में की गई. इस सूचना के बाद परिवार वाले रोते-पीटते वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. वहीं परिवार वाले इसे हत्या कर बतला रहे हैं.
फिलहाल मांझी थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. परिवार वालों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को पेंड़ से लटकाया गया है. मित्र के परिवार वालों ने बताया कि बीते दिन दोपहर में वह घर से बाहर निकली थी और शाम तक घर नहीं लौटी तो वे लोग उसकी खोजबीन में लगे थे. तभी सुबह उन्हें सूचना मिली कि गुनगुन का शव गांव स्थित बगीचे में पेड़ से लटका हुआ है, जहां उसका मोबाइल भी पेंड़ की डाली पर पाया गया है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम
सदर अस्पताल में युवती के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. जिसमें एक एक महिला चिकित्सा को भी शामिल किया गया. फिलहाल पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद बिसरा रिजर्व किया गया है. जांच के बाद ही खुलासा होगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.