CHHAPRA DESK – स्वास्थ्य विभाग को जिला अनुमंडल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में हीटवेव के मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है. सारण जिला में लगभग 60 बेड इन मरीजों के लिए सुरक्षित रखा गया है. इसके साथ ही ओआरएस एवं आइवी फ्लूइड की पर्याप्त मात्रा में सभी अस्पतालों में उपलब्धता सुनिश्चित की गई है अग्निशमन के 25 वाहन जिला में उपलब्ध हैं। इनमें से सदर अनुमंडल में 13, मढ़ौरा अनुमंडल में 7 एवं सोनपुर अनुमंडल 5 वाहन हैं. पीएचईडी द्वारा प्रत्येक प्रखंड में एक-एक चापाकल मरम्मती दल लगाया गया है.
पशुपालन विभाग द्वारा सभी पशु अस्पतालों में 30 प्रकार की पशु दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है सभी सवारी बसों में पानी का बोतल एवं ओआरएस उपलब्ध रखने हेतु बस संचालकों को कहा गया है. शहरी क्षेत्रों में प्याऊ की व्यवस्था सभी नगर निकायों में की जा रही है. सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्धारित SOP के अनुरूप सभी तैयारी एवं व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने को कहा गया.