विश्वशांति महायज्ञ को ले जलभरी में उमड़ा आस्था का जनसैलाब ; कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाएं हुई शामिल


CHHAPRA DESK  – सारण जिले के सुप्रसिद्ध सूर्य नरायण मंदिर कोठिया-नरांव परिसर में होने वाले नव दिवसीय नारायण विश्व शांति महायज्ञ को लेकर आज पवित्र नदी से जलभरी किया गया. आयोजन को लेकर भव्य शोभायात्रा सह कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकाली गई. जिसको लेकर कोठियां नरांव क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कलश सह शोभायात्रा शुबह  6 बजे मंदिर परिसर से रथ, हाथी, घोड़ा, उंट, बैंडबाजा, सींघा, डीजे, के साथ निकला. जिसमें राम दरबार, शिव परिवार, के साथ विभिन्न प्रकार की झांकी निकाली गई. जिसमें भक्तगष डीजे की धुन पर नाचते-गाते जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम, हर-हर महादेव, जय गंगा मईया का जयकारा लगा रहे थे.

जलभरी यात्रा नरावं गढ़वाल टोला, धनौरा बाजार, मुसेपुर चौक, डुमरी अड्डा सिंगही चौक होते हुए सिंगही गंगा घाट पर पहुंची, जहां गंगा घाट पर यज्ञाचार्य डाक्टर भारद्वाज शास्त्री महराज के द्वारा पूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में बैठने वाले जजमान एवं कलश उठाने वाले भक्तों को संकल्प कराकर कलश में गंगा जल भरने का आदेश दिया. शोभायात्रा सह कलश यात्रा में कोठियां नरावं, मदनपुर, धनौरा, मुसेपुर,मौजमपुर, कंसदियर,चेनपुरवां, बडा गोपाल, छोटझौंवा, धर्म बागी, सप्तापुर, डुमरी, सिंगही, नवतन, कसीना, हिम्मतपुर, झौवां सहित दर्जनों पंचायत के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

Add
शोभायात्रा में रथ पर यज्ञाचार्य महाराज के साथ अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक डाक्टर पुण्डरीक शास्त्री महाराज, श्रीश्री 108 सप्त ऋषि आत्मा रामदास महराज, मंदिर के मुख्य पुजारी विष्णुदास महाराज उर्फ फलाहारी बाबा मथुरा, वृन्दावन, अयोध्या, रांची, फतेहा से आए साधुसन्तों के साथ यज्ञ कमिटी सदस्य, क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, महिला, बुजुर्ग, बच्चों के साथ नौजवानों ने बढ-चढ कर भाग लिया.

Loading

81

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *