PATNA DESK – पटना एसएसपी पुलिस प्रशासन पर धब्बा लगाने वाले पुलिसकर्मियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इस दौरान एसएसपी अवकाश कुमार ने फिर चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. उन पर शराब माफियाओं के साथ सांठ-गांठ कर शराब माफियाओं के पास से जब्त किये गये शराब को छुपाने का आरोप है. सस्पेंड किये गये सभी पुलिसकर्मी सुलतानगंज थाना के हैं. इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक मुरारी कुमारी, सिपाही नागेन्द्र पासवान, अग्नि शमन चालक शैलेश कुमार और संतोष पासवान शामिल हैं. इस मामले के सामने आने को लेकर सिटी एसपी ईस्ट डॉ के रामदास ने बताया कि 14 जनवरी को सुलतानगंज थाना की पुलिस ने मरीन ड्राइव से गुजरने के दौरान अवैध विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों संजय कुमार, राहुल कुमार और रौनक कुमार को गिरफ्तार किया था.
पूछताछ के दौरान तस्करों ने पुलिसकर्मियों का पोल खोलते हुए बताया कि उनके पास तीन बैग हैं जिसमें कुल 46 बोतल विदेशी शराब हैं. तीनों ने यह भी बताया कि वे लोग बाढ़ से एनएमसीएच के आसपास शराब डिलीवरी करने आए थे. मरीन ड्राइव से गुजरने के दौरान सुलतानगंज थाना के पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका. रोकने के बाद पुलिसकर्मी उन तीनों से पूछताछ करने लगे. जब पुलिसकर्मियों को इस बात की जानकारी हुई कि वे तीनों शराब की बोतलों को ले जा रहे हैं, तब गाड़ी के चालक को उनलोगों ने छोड़ दिया. फिर उन पुलिसकर्मियों ने बरामद कुल 46 बोतल में से 16 बोतल अपने पास रख लिया और मात्र 30 बोतल ही जब्ती में दिखलाया.
थाना के अंदर पेड़ से ही निकलने लगा छुपाया हुआ शराब
गिरफ्तार शराब तस्करों के द्वारा दिए गये बयान के बाद एसएसपी अवकाश कुमार ने जांच के आदेश दिए. अब थाना के अंदर ही जांच शुरू हो गई. जांच के दौरान थाना के अंदर ही सुल्तानगंज थाना के कैंपस में स्थित पेड़ के ओट में से 16 बोतल बरामद हो गये. आरोपियों ने तस्करी में शामिल गाड़ी के चालक को छोड़ देने की भी बात कही। यह सब देख और सुनकर थाना में हर कोई हैरान रह गया। इस संबंध में सिटी एसपी ईस्ट ने बताया कि एएसआई मुरारी कुमार, सिपाही नागेंद्र पासवान, चालक शैलेश कुमार यादव और संतोष पासवान को सस्पेंड कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उनपर विभागीय कार्रवाई होगी.