विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती

Chhapra: सारण जिले के छपरा में स्थित सुप्रसिद्ध शैक्षिक संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दिनांक 12 जनवरी 2025 (रविवार) को स्वामी विवेकानंद की जयंती भावपूर्ण रीति से मनाई गई।

विद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस आयोजन में विद्यालय के निदेशक, प्राचार्या तथा समस्त शिक्षकगण समेत उपस्थित सभी लोगों ने क्रमानुसार पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख तथा बिहार भाजपा कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज ने इस मौके पर हम सभी को स्वामी जी के मार्ग-दर्शन पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने यह भी कहा कि एक साधारण मनुष्य होकर भी इंसान अपनी अनोखी छवि पूरे देश में ही नही बल्कि विदेशों में भी कैसे तैयार कर सकता है, यह हमें स्वामी विवेकानन्द के सद्गुणों एवं भावनाओं से सीखने को मिलती है। उनके शिष्ट व्यवहारों एवं सद्गुणों की जितनी बखान की जाय, वह कम ही होगी। अंततः उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके आदर्शो को अपनाना चाहिए तभी हम जीवन में अपनी अलग पहचान बनाते हुए लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष विपिन सिंह, सभी शिक्षकगणों समेत अनेक लोग उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *