सुधीर कुमार सिंह जिला रिपोर्टर बांका
बिहार/बाँका। फूली डूमर थाना की पुलिस गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर देशी महुआ शराब कारोबारी महिला को उसके पैतृक निवास घुठियारा गांव 11 लीटर देसी महुआ शराब के साथ महिला कारोबारी सामिया देवी पति मेरु मांझी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस दौरान थानाध्यक्ष बबलू कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उक्त देशी महुआ शराब कारोबारी महिला के विरुद्ध मध्य निषेध अधिनियम के तहत कानून का उल्लंघन करने के विरुद्ध में प्राथमिक की दर्ज करते हुए महिला पुलिस अभिरक्षा में बांका न्यायालय भेज दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी शराब कारोबारी हो या शराब पीने वाला वह कानून का उल्लंघन करने पर बच नहीं पाएंगे।