सुधीर कुमार सिंह की रिपोर्ट…
बिहार/बाँका। बिहार सरकार कृषि विभाग के द्वारा किसानों के लाभकारी कई प्रकार के योजना चलाई रखी है सहायक तकनीकी प्रबंधक फुली डूमर मयंक कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पौधा संरक्षण को लेकर किसी विभाग के द्वारा ड्रोन कैमरा के माध्यम से फसल की सुरक्षा हेतु उर्वरक एवं तरल कीटनाशक छिड़काव को लेकर ड्रोन कैमरा की सहारा लेने को लेकर कृषि विभाग किसानों को 50% सब्सिडी के आधार पर लाभ देने को लेकर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सहायक तकनीकी प्रबंधक द्वारा यह भी बताया गया कि प्रति एकड़ सरकार द्वारा निर्धारित 480 रुपया है जिसमें 50% अनुदान देकर 240 रुपया प्रति एकड़ राशि भुगतान कर एक किसान कम से कम 10 एकड़ तक इस ड्रोन कैमरा के माध्यम से उर्वरक तरल किट नाशक की छिड़काव कर सकते हैं इन्होंने यह भी बताया कि पूरे जिले को 1100 एकड़ का लक्ष्य दिया है जिसमें प्रति प्रखंड को 100 एकड़ लक्ष्य देकर सरकार किसानों को लाभ देने के लिए किस संकल्पित है इनके द्वारा यह भी बताया गया की फली डूमर के किसान अपने पौधा संरक्षण को लेकर उर्वरक एवं तरल कीटनाशक छिड़काव ड्रोन कैमरा से करने को लेकर फॉर्म भरकर अपने-अपने कृषि समन्वयक से अनुशंसा करते हुए प्रखंड कृषि कार्यालय में फॉर्म जमा कर दें जिससे कि किसान अपना लाभ ले सके इनके द्वारा यह भी कहा कि पहले आओ पहले पाओ प्रखंड के तेलिया पहाड़ पंचायत के किसान अखिलेश सिंह रोहित सिंह सिकंदर सिंह सुमन सिंह इन सभी किसानों ने आज ड्रोन कैमरा के माध्यम से अपने पौधे का संरक्षण को लेकर कीटनाशक की छिड़काव कराई गई।