महंगाई भत्ता से लेकर अन्य कई मांगों को लेकर बगहा में गृहरक्षकों ने दिया धरना, मशाल जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन।

बगहा। बगहा अनुमंडल कार्यालय के निकट धरनास्थल अम्बेडकर मूर्ति के समीप बगहा जिला गृहरक्षा वाहिनी स्वंयसेवक संघ के अध्यक्ष – जितेन्द्र गिरि के नेतृत्व में धरना दिया गया। धरना में संघ के जिला सचिव – मोहन साह थे, डेलिगेट सदस्य-जितेन्द्र मिश्र, उपाध्यक्ष. म. हसनैन खां आदि सहित कई नेताओं ने सम्बोधित किया। विभिन्न लम्बित मांगों में दैनिक भत्ता-774 से बढाकर 1500 रु. करने, महगाई भत्ता में बढ़ोतरी, हर साल वर्दी भत्ता, व अन्य भत्ता सहित अवकाश देने के लिए आज से चरणबद्ध आन्दोलन शुरु किया गया। संघ के अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि जब तक सरकार मांगें पूरी नहीं करेगी आन्दोलन जारी रहेगा। वहीं केन्द्रीय कमिटी के डेलिगेट जितेन्द्र मिश्र ने कहा धरना को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार गृह रक्षकों होमगार्डों के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रही है।एक दैनिक मजदूर से भी बदतर स्थिति बन गया है। इतने कम भत्ता मे इस महगाई में बच्चो की पढाई, इलाज कैसे हो सकता है ।मौके पर उपाध्यक्ष हसनैन खां, तारकेश्वर सिंह, प्रमोद साह, अशोक शुक्ला, रामप्रवेश यादव,कपीलदेव यादव, बालेश्वर गिरि, विनय सिंह आदि काफी संख्या में होमगार्ड के जवान शामिल थे। वहीं अपनी मांगों को लेकर बगहा एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है ,तथा आज बुधवार को शाम पांच बजे गृहरक्षकों ने एक मशाल जुलूस निकाला और प्रखंड परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि जबतक मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *