विधायक की पत्नी ने किया नव निर्मित 3 कलामंच का उद्घाटन

विधायक की पत्नी ने किया नव निर्मित 3 कलामंच का उद्घाटन

पूर्णिया: रुपौली विधायक शंकर सिंह के अनुशंसा पर विधायक निधि से 27 कलमंच का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। उसी कलमंच के निर्माणोपरांत सरस्वती पूजा के अवसर पर सिंघियान, हरनाहा और डुमरा सरस्वती स्थान के निकट कलामंच का उदघाटन करते हुए विधायक शंकर सिंह की पत्नी सह स्थानीय जिला परिषद सदस्य प्रतिमा सिंह ने कहा कि युवाओं की सबसे बडी उम्मीद को पूरा करने में उनके पति खड़ा उतरे हैं। उसमें भी विधायक बनने के महज छः माह के अंदर उनकी मांग को पूरा किया गया है। वह तथा उनके पति विधायक शंकर सिंह हमेशा ही युवाओं के प्रति संवेदनशील रहे हैं।

उनकी मांगों को ठुकराना जैसे लगता है कि अपने बच्चों की इच्छा की पूर्ति नहीं कर सकी। उनसे जो भी बन पडता है, वे उसे पूरा करने में लग जाते हैं। कलामंच आज युवाओं की पहली मांग तो है ही। लेकिन आज जो व्यक्ति बूढ़े हो चुके हैं उनकी भी ये पहली मांग थी उन्होंने भी सभी नेताओं से कलामंच बनाने की मांग की थी। लेकिन किसी ने पूरा नहीं किया। और जब मेरे पति शंकर सिंह जी विधायक चुने गए तो महज 6 माह में ही उनकी मांगों को पूरा कर दिया।
विधायक जी पटना में हैं लेकिन पूर्व निर्धारित उदघाटन कार्यक्रम तय था, इसलिए विधायक  ने ये कार्य मुझे सौंपा।

समय समय पर इन गांवों में धार्मिक आयोजन होता रहता है, उसमें युवा वर्ग बढ-चढकर भाग लेते हैं तथा कलामंच के माध्यम से अपनी कला को प्रदर्शित करते रहते हैं। युवा ही देश के भविष्य हैं, इसलिए वे हमेशा उनकी इच्छा पूर्ति के लिए लगे रहते हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगभग 27 कलामंत्र का निर्माण कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *