CHHAPRA DESK- सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर बोरे में भरकर फेंके गए शव को पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्ण कुदरिया गांव स्थित नहर से बरामद किया है. शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है. जिस कारण शव गलने की स्थिति में आ गया है. ऐसी स्थिति में शव की पहचान नहीं होने के कारण क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. बताया जा रहा है कि कर्ण कुदरिया गांव स्थित नहर के साइफन से तेज दुर्गंध पर ग्रामीणों के द्वारा स्थानीय चौकीदार को सूचना दी गई. जिस पर पुलिस ने पहुंच नहर के साइफन से एक बोड़े को बाहर निकाला जिसमें से एक व्यक्ति का शव निकला. जो गलने की स्थिति में था. स्थानीय लोगों के द्वारा शव पहचान की कोशिश की गयी पर शिनाख्त नहीं हो पाया.
जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां, रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. इस मामले में मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि कर्ण कुदरिया गांव स्थित नहर के साइफन से बोरे में बंद एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. पुलिस पहचान में जुटी हुई है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं पहचान की कोशिश की जा रही है. वहीं शव की शिनाख्त नहीं हो पाने के कारण क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है.