बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली


GOPALGANJ DESK –  बिहार में अपराधी बेलगाम हो चले हैं और जब जहां चाहे आपराधिक घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आए हैं जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी है. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जख्मी युवक हरखुआ गांव निवासी सगीर का पुत्र मो जावेद बताया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा नहर के पास ही है,

जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, पुलिस भी घटना के कारणों का पता लगाने में लगी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जावेद अपने घर से गोपालगंज आ रहा था. उसी दौरान बाइक पर सवार अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. उस दौरान दो गोली जावेद के पैर में जा लगी. गोली लगने के बाद जावेद सड़क पर गिर गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.

Add

फिलहाल परिजन उसे गोरखपुर ले गये हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के तुरकहा नहर के पास एक युवक को अपराधियों ने गोली मारी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने दावा किया कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी होगी और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा.

Loading

67

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *