CHHAPRA DESK – छपरा कोर्ट परिसर मे खड़ी पुलिस वाहन से एक कैदी कूदकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया और पुलिस कर्मियों उस कैदी का पीछा किया. जिसके बाद पीछा करते हुए पुलिस ने उस कैदी को साहेबगंज चौक से आर्य समाज मुड़ने वाले पथ से पकड़ लिया. उस दौरान सड़क पर कैदी को भागते और पुलिसकर्मियों को उसके पीछे दौड़ते देखकर सड़क पर भी थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि उत्पाद थाना की पुलिस कुछ अभियुक्तों को कोर्ट लाई थी, जहां कोर्ट में उनकी गाड़ी खड़ी थी. उस दौरान पुलिसकर्मी कोर्ट का कार्य निपटा रहे थे और कैदी उनकी गाड़ी में ही बैठे हुए थे.
तभी एक कैदी गाड़ी से कूदकर भागने लगा. बताया जा रहा है कि उस दौरान एक युवक वहां पहले से बाइक लेकर मौजूद था और कैदी उसकी बाइक पर बैठकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिसकर्मी उसके पीछे लगे हुए थे. साहेबगंज चौक तक पहुंचते-पहुंचते पुलिस को पीछे लगा देख कर कैदी बाइक से कूदकर आर्य समाज पथ की तरफ भागा जबकि बाइक आगे निकल गई और पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और फिर उसे वाहन में बैठा उसे साथ लेकर चली गई. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कुछ भी बताने से किया इंकार किया है.