Samastipur News : समस्तीपुर के विधायक ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए कई निर्देश.

Samastipur News : समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सोमवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान विधायक इमरजेंसी वार्ड में भर्ती रोगियों तथा उनके परिजनों से मिले तथा उनका हाल जाना और मौके पर मौजूद अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद से रोगियों का उचित देखभाल करने तथा सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

इस दौरान विधायक शाहीन ने सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष, शिशु वार्ड, महिला वार्ड ,चमकी बुखार वार्ड, उपलब्ध ऑक्सीजन, दवा, एंबुलेंस, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी आदि का जायजा लिया। उन्होंने सदर अस्पताल के चिकित्सकों से रोगियों को उचित देखभाल करने का निर्देश दिया। रोगियों की समुचित देखभाल करने की बात कही।

इस मौके पर उनके साथ जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, हरेंद्र कुमार, ई. राजेश कुमार, राकेश यादव, रवि आनंद, महेश राय, मो. परवेज आलम, संतोष कुमार यादव,रंजीत कुमार रंभू, सैयद फैसल आलम मन्नू, मनोज पटेल, मनोज कुमार राय, मो. बशीर अहमद, मो. आसिफ इकबाल, नीलू शर्मा, जयलाल राय, संदीप सरकार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *